जबलपुरः बरेला के विभिन्न प्रतिष्ठानों की हुई जांच
Jun 6, 2024, 23:50 IST
जबलपुर, 06 जून (हि.स.)। एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुरुवार को जांच दल (गरूड़ दल) द्वारा बरेला बस स्टैंड, मार्केट में स्थित खत्री डेयरी एवं स्वीट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार बरेला वीर बहादुर सिंह धुर्वे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दीक्षित, डॉक्टर विनोद गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, लेबर इंस्पेक्टर संकेत पहाड़े एवं उपनिरीक्षक मसराम की उपस्थिति में लाइसेंस की जांच की गई।
जांच दल ने दूध, दही पनीर, एवं मिठाइयों के सैंपल जांच के लिये लिए गए। दुकान पर रखे पैकेट पर एक्सपायरी डेट का जांच किया गया। दुकान व डेयरी में कार्यरत कर्मचारियों वेतन की जानकारी की गई एवं मेडिकल फिटनेस नियमित रूप से करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश