लोकसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई अंतर जिला बॉर्डर मीटिंग
- कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
भोपाल, 4 अप्रैल (हि.स.) । लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर भोपाल लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने एवं अंतर जिला सीमा पर गतिविधियों की निगरानी पर चर्चा के लिए गुरुवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अंतर जिला बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैठक सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग में जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी रखने, अवैध शराब और अन्य गतिविधियों में लिप्त बदमाशों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने पर चर्चा की गई। साथ ही सीमावर्ती चेक पोस्टों पर लगातार वाहनों की चेकिंग करने, चेक पोस्टों पर सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखने, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, सीमावर्ती थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के आपसी समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा