मंडलाः अब जिला चिकित्सालय में भी मिलेगी गहन चिकित्सा सुविधा
- पीएचई मंत्री ने किया आधुनिक उपकरणों से युक्त आईसीयू वार्ड का लोकार्पण
मंडला, 07 जून (हि.स.)। जिला चिकित्सालय मंडला में बनाए गए गहन चिकित्सा इकाई का शुक्रवार को प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। आधुनिक उपकरणों से युक्त इस आईसीयू वार्ड के माध्यम से महानगरों जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं भी अब जिला चिकित्सालय में उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य संदीप सेन, भीष्म द्विवेदी, प्रफुल्ल मिश्रा एवं पार्षदगण, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, ईईपीआईयू जीपी पटले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्रों में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय मंडला में गहन चिकित्सा इकाई तैयार की गई है जिसके माध्यम से जिलेवासियों को अच्छा उपचार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मेडीकल कॉलेज तथा क्रिटीकल केयर यूनिट के कार्य पूर्ण होने पर जिलेवासियों को हर प्रकार का उपचार जिला मुख्यालय में ही संभव होगा। पीएचई मंत्री ने आईसीयू वार्ड के निर्माण में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय में डीएमएफ मद एवं रेडक्रॉस से वार्ड का रेनोवेशन तथा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। 10 बिस्तर वाले इस आईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर, मल्टीपैरा मॉनिटरिंग सिस्टम सहित अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध रहते हुए मरीजों को समुचित उपचार प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के प्रस्तावित कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल का वितरण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश