खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने की मुहिम को और तेज करें: कलेक्टर रुचिका चौहान

 


- शहर की पेयजल व्यवस्था सहित सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व अभियानों की हुई समीक्षा

ग्वालियर, 11 मार्च (हि.स.)। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने की मुहिम को और तेज करें। खाद्य पदार्थ की जाँच के लिये सेम्पल की संख्या भी बढ़ाई जाए। यह कार्य राज्य शासन की प्राथमिकता में है। इसलिए इसमें कोई ढ़िलाई न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने विस्फोटक पदार्थों के गोदामों का निरीक्षण और लायसेंसों की सतत जाँच करने पर भी बल दिया। साथ ही कहा यदि नियमों का उल्लंघन मिले तो लायसेंस निरस्ती के साथ-साथ गोदाम सील्ड करने की कार्रवाई भी की जाए। कलेक्टर ने बैठक में ग्वालियर शहर व ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था एवं सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम व अभियानों की समीक्षा की।

बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टी एन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व जिले के एसडीएम मौजूद थे।

शहर की पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिये पुख्ता रणनीति बनाएँ

कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिये पुख्ता रणनीति बनाने पर बल दिया। उन्होंने बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त से शहर की पेयजल व्यवस्था और विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही अपर कलेक्टर व संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति के लिये जलाशयों व बाँधों में आरक्षित पानी की चोरी कदापि न होने पाए। मोटर पम्प इत्यादि लगाकर यदि कोई पानी निकालने की कोशिश करे तो उनके पम्प जब्त कर सख्त कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर निजी जल स्त्रोतों व नलकूपों का भी अधिग्रहण किया जा सकता है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि शहर में ग्रीष्म ऋतु के दौरान समस्यामूलक बस्तियों में नए नलकूपों का खनन भी कराएँ। श्रीमती चौहान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर जलाशयों के डैड स्टोर का पानी भी शहर की पेयजल आपूर्ति के लिये लिया जा सकता है। प्रयास ऐसे हों कि शहर में पानी की किल्लत न होने पाए। उन्होंने इसी तरह ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के लिये अभी से पुख्ता तैयारियाँ करने पर बल दिया। साडा व जीडीए के कार्यों के बारे में भी कलेक्टर ने बैठक में जानकारी ली।

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि वर्तमान में ग्वालियर शहर को एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। शहर में 100 ऐसे स्थल चयनित किए गए हैं जहाँ पर जरूरत पड़ने पर नए नलकूपों का खनन कराया जायेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ग्वालियर शहर में सड़कों की मरम्मत के लिये नगर निगम को 50 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है, जिससे तेजी के साथ सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर फायर बिग्रेड भी बढ़ाईं गईं हैं। इसी तरह घर-घर से कचरा इकट्ठा करने के लिये 100 नए वाहन खरीदने की प्रक्रिया प्रचलन में है।

शतप्रतिशत सहरिया परिवारों को दिलाएँ पीएम जनमन अभियान का लाभ

कलेक्टर ने पीएम जनमन अभियान के तहत जिले के शतप्रतिशत सहरिया परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड, आधारकार्ड, उज्ज्वला योजना व ईकेवायसी से एक भी सहरिया व्यक्ति वंचित न रहे। साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप अन्य योजनाओं का लाभ भी सहरिया परिवारों को दिलाया जाए।

अग्नि दुर्घटनाएँ न हों, इसलिए नरवाई जलाने को सख्ती से रोकें

अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि गेहूँ की कटाई के बाद नरवाई जलाने से अकसर अग्नि दुर्घटनायें सामने आती हैं। इसलिए नरवाई जलाने पर रोक के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कराएँ। साथ ही सभी एसडीएम व सभी राजस्व अधिकारी क्षेत्र में नजर रखें।

निर्वाचन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा तत्काल फ्रीज कराएँ

कलेक्टर ने लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागीय कार्यालयों ने अभी तक कर्मचारियों का डाटा अद्यतन नहीं किया है, उनके कार्यालय प्रमुख जल्द से जल्द इस काम को कराएँ। साथ ही एनआईसी से समन्वय बनाकर डाटा फ्रीज करें, जिससे आयोग को जानकारी भेजी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानांतरण आदि की वजह से जिस क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों में बदलाव हुआ है वहाँ के नए सेक्टर अधिकारी जल्द से जल्द अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों व मतदान केन्द्रों के मार्ग का निरीक्षण कर लें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश