खरगोनः कलेक्टर ने दिये मतगणना में पूरी पारदर्शिता रखने निर्देश

 


खरगोन, 29 मई (हि.स)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना के लिए जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना का सारा काम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपादित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को ईटीपीबीएस से तथा फेसिलिटेशन सेंटर्स पर प्राप्त डाक मतपत्रों की गणना में ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।

बैठक में कलेक्टर शर्मा ने सर्विस वोटर्स से ईटीपीबीएस से प्राप्त डाकमत पत्रों के सत्यापन हेतु क्यूआर कोड को स्कैन करने से लेकर डाक मतपत्रों की गणना की प्रक्रिया के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी भी अतिरिक्त सहायक रिटर्निग अधिकारियों को दी तथा इनका अक्षरशः पालन करने कहा। उन्होंने ईव्हीएम की तरह स्ट्रांग रूम खुलने से लेकर काउंटिंग हाल तक डाक मतपत्रों को ले जाने तथा इनकी गणना की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी दिये।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, मास्टर ट्रेनर्स अमित शर्मा एवं राजेश कानुनगो उपस्थित थे।

मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना

लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत 04 जून को होने वाली मतगणना में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुंचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र की किस टेबल पर मतों की गणना करनी है।

मतगणना कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाईजेशन 02 जून को किया जाएगा। इसमें विधानसभा क्षेत्र के लिए गणना कर्मचारी निर्धारित होंगे। मतगणना के दिन 04 जून को प्रातः तृतीय रेंडमाईजेशन किया जाएगा। जिससे यह निर्धारित होगा कि किस मतगणना टेबल पर किस कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी।

मतगणना कार्य से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी किये जायेंगे। आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना के दिन मतगणना अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर प्रातः 06 बजे पहुंचना होगा। गोपनीयता की दृष्टि से इन अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र या मतगणना टेबल नंबर की जानकारी पहले से नहीं दी जायेगी।

हर गणना टेबल पर तैनात होंगे माइक्रो ऑब्जर्बर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 के तहत 04 जून को होने वाली मतों की गणना के लिए उपयोग में लाई जाने वाली प्रत्येक टेबल पर निगरानी के लिए एक-एक माइक्रो ऑब्जर्बर भी तैनात रहेंगे। ये माइक्रो ऑब्जर्बर गणना सुपरवाईजर और गणना सहायक के अलावा होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक गणना टेबल पर तैनात किये जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्बर केन्द्र सरकार के अधिकारी या कर्मचारी होंगे। गणना टेबलों पर तैनात किये जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्बर मतगणना के दौरान हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। चूंकि माइक्रो ऑब्जर्बर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के नियंत्रण में रहेंगे इसलिए ये अपनी रिपोर्ट भी सीधे आयोग के प्रेक्षकों को ही देंगे। गणना टेबलों के अलावा एक माइक्रो ऑब्जर्वर टेबुलेशन पर नजर रखने तथा दूसरा निर्वाचन प्रेक्षक की सहायता के लिए भी तैनात होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा