अशोकनगर: रिलायंस पेट्रोल पम्प से पेट्रोल-डीजल खाली करने के निर्देश

 


अशोकनगर,02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में जिला प्रशासन का अवैधानिक कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। बीते माह यहां रिलायंस पेट्रोल पम्प की नपती पर भूमि मंदिर की पाई जाने पर पेट्रोल पम्प संचालक को नोटिस जारी किए गए थे। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा मैसर्स पुरूषोत्तमदास अग्रवाल रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड नया बस स्टैंड के सामने बायपास रोड़ अशोकनगर के टैंक में मौजूद पेट्रोल एवं डीजल को रिक्त कराने हेतु सेल्स ऑफिसर रिलायंस जियो को पत्र प्रेषित किये गये। जिसके संबंध में सोम एमपी रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा लेख किया कि आरओ में मौजूद एमएस/एचएसडी स्टॉक अत्याधिक ज्वलनशील/खतरनाक उत्पाद है।

दोनों टैंको में इसकी मात्रा 38 हजार लीटर (लगभग 2 हजार लीटर पेट्रोल एवं 36 हजार लीटर डीजल) है। पेट्रोल एवं डीजल की इतनी अधिक मात्रा को टैंक से निकालने के सुरक्षा जौखिमों को देखते हुए मौजूदा स्टॉक को नोजल के माध्यम से निकालने एवं विक्रय करने की अनुमति चाही गई। उक्त के क्रम में रिलायंस पेट्रोल पंप के पेट्रोल एवं डीजल के टैंक को 07 दिवस में खाली कराने के लिए सेल्स ऑफिसर रिलायंस/जियो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को जिला प्रशासन द्वारा पत्र जारी किया गया एवं इस अवधि में उन्हें किसी भी प्रकार का नया भण्डारण नहीं करने हेतु आदेशित किया गया है।

प्रतिदिन किये गये डीजल एवं पेट्रोल के विक्रय एवं शेष मात्रा की जानकारी प्रस्तुत करने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है। मैसर्स पुरूषोत्तमदास अग्रवाल रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड नया बस स्टैंड के सामने बायपास रोड अशोकनगर के टैंक को शीघ्र अतिशीघ्र खाली किये जाने हेतुनागरिकों/उपभोक्ताओं/ग्राहकों से अपील की गई है कि वह अपनी आवश्यकतानुसारपेट्रोल/डीजल क्रय कर सकते है। उक्त कार्रवाई होने से आगामी समय कोई बड़ी कार्रवाई होने के संकेत दिखाई देते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार