बड़वानीः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय के किचन एवं वार्ड का निरीक्षण
बड़वानी, 28 मई (हि.स)। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार ही भोजन एवं दूध का वितरण किया जाए। उक्त कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय के किचन का निरीक्षण करते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने किचन में खाना बना रही महिलाओं से यह जाना कि प्रतिदिन कितना भोजन दोनों समय उनके द्वारा बनाया जाता है।
भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भोजन स्वादयुक्त हो साथ ही सभी मरीजों को भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाये।
ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों से भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, एसडीएम भूपेन्द्र रावत, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी केएन प्रजापति, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी जेआर कनखरे, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अजय कुमार गुप्ता, नगर पालिका सीएमओ केएस डोडवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे, आरएमओ डॉ. चेतन ब्राम्हणे, रोगी कल्याण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. जोसेफ सुल्या उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश