ग्वालियरः मंत्री कुशवाह एवं तोमर ने किया महाराज बाड़ा क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण
- राम मंदिर फालका बाजार में हो रहीं तैयारियां भी देखी, कहा- पूरी गरिमा के साथ राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हों आयोजन
ग्वालियर, 20 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाराज बाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां पर चल रहे विकास कार्यों की वस्तुस्थिति जानी। इसके बाद उन्होंने श्रीराम मंदिर फालका बाजार पहुँचे और इसी कड़ी में उरवाई गेट का निरीक्षण किया। मंत्री द्वय ने कहा कि 22 जनवरी को पवित्र अयोध्या नगरी में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखकर राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सभी रचनात्मक कार्य किए जाएँ।
मंत्री द्वय ने शहर के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह व स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर को आवश्यक दिशा-निर्देश इस मौके पर दिए।
शनिवार को मंत्री द्वय कुशवाह व तोमर ने महाराज बाड़े पर पार्क एवं स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए निर्माण कार्य विशेष रूप से देखे। निरीक्षण के दौरान मंत्रियों द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह को महाराज बाड़े को और अधिक व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। गोरखी में निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग का जायजा लिया और कार पार्किंग के बारे में स्मार्ट सिटी की सीईओ से विस्तार से जानकारी ली।
मंत्री द्वय ने निर्देश दिए कि गोरखी में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आम जनों को बेहतर पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही महाराज बाड़े पर स्थित छत्री के रख-रखाव और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नजरबाग मार्केट का भी निरीक्षण किया और मार्केट को और व्यवस्थित के संबंध में कार्रवाई करने को कहा।
इसके बाद मंत्री द्वय ने अधिकारियों के साथ फालका बाजार स्थित श्रीराम मंदिर भी पहुँचे। श्री राम मंदिर को 22 जनवरी को अयोध्या की तर्ज पर सजाया जाएगा, साथ ही पास ही हनुमान मंदिर को हनुमानगढ़ी के रूप में सुसज्जित किया जाएगा। मंत्रियों द्वारा 22 जनवरी को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद दोनों मंत्रियों द्वारा उरवई गेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर किला पर बहुत से पर्यटक आते हैं इसलिए उरवाई गेट पर जन सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाए साथ ही गेट को और अधिक सुंदर बनाया जाए
अयोध्या में राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में ग्वालियर शहर भी हुआ राममय
वित्र नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी जैसे-जैसे निकट आ रही है, वैसे-वैसे ग्वालियर शहर भी राममय हो रहा है। शहर के विभिन्न मंदिरों व देवालयों को सजाया जा रहा है। साथ ही शहरवासी भी श्रद्धाभाव के साथ इसमें सहभागी हैं। शहरभर में 22 जनवरी को दीपोत्सव की तैयारियाँ भी जोरों पर है।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इस पुनीत अवसर पर मंदिरों एवं अन्य पूजा घरों के साथ-साथ शहरभर में मिलजुलकर स्वच्छता जैसे रचनात्मक कार्य करने की अपील शहरवासियों से की है। उन्होंने कहा है कि स्वेच्छा से अपने घरों व मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ आपसी भाईचारे के साथ दीपोत्सव मनाएँ। उन्होंने राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत सरकारी इमारतों तथा स्कूलों एवं कॉलेजों में साज-सज्जा करने के लिये भी कहा है।
शहर के मुख्य मंदिरों में 22 जनवरी को टीव्ही स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया जायेगा। जिले के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समिति के माध्यम से स्वच्छता, रोशनी, दीप प्रज्ज्वलन जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी तरह ग्वालियर मेला परिसर में संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित पर आधारित लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचल में भी श्रीराम कथा सप्ताह के तहत गायन, कथा वाचन, राम रक्षा स्त्रोत, रामचरितमानस पाठ आदि का आयोजन हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश