गुनाः मंत्री राजपूत ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
- अस्पताल परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवाईयों की रेट लिस्ट लगाने के दिये निर्देश
भोपाल, 21 सितंबर (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा शनिवार को गुना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 150 बिस्तरीय उन्नयन अंतर्गत प्रथम चरण में मेटरनिटी विंग के विस्तारीकरण एवं डीईआईसी के निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी से भवन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डीईआईसी भवन के वेटिंग एरिया, इलेक्ट्रिकल रूम, रिसेप्शन एंड सेंपल एरिया, क्लीनिकल पैथोलॉजी लैब, क्रियटोलॉजी बायोकेमेस्ट्री, स्टोर रूम, सीपीआर रूम आदि का भ्रमण कर सीएस एवं सीएमओ से जानकारी प्राप्त की।
मंत्री राजपूत ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक (सीसीएचबी) 16 करोड़ 86 लाख की लागत के निर्माणाधीन भवन के कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री राजपूत ने सीमेंट ईंट को तोड़कर गुणवत्ता को परखा और निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार से ले-आउट को देखकर उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की।
अस्पताल परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में दवाइयों की रेट लिस्ट लगाने के दिये निर्देश
मंत्री राजपूत ने जिला अस्पताल का भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देशित किया कि केंद्र समय पर खोला जाये और इसमें दो व्यक्तियों की ड्यूटी बारी-बारी से लगाई जाये। साथ ही जनऔषधि केंद्र द्वारा उपलब्ध करायी जा रही दवाइयां एवं उपकरणों के नाम सहित रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाय, जिससे लोगों को दवाइयों की कीमत का पता लग सके और उनका लाभ उठा सकें। भ्रमण के दौरान उपस्थित लोगों से संबंधित आवेदनों को प्राप्त किये और उनके निराकरण के निर्देश दिये गये। इस दौरान गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, सिविल सर्जन डॉ. भाटी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर