मंदसौर : नवरात्रि में किया जा रहा हैं नवाचार, बेटियों को आत्मरक्षा के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

 


मंदसौर , 9 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्रि के पर्व पर नगर की संस्था युवधर्म द्वारा नवाचार करते हुए मन्दसौर में बेटियों बहनों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि में गरबा और डांडिया से अलग हटकर युवधर्म द्वारा नो दिवसीय शक्ति की आराधना वर्तमान समय में बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण की आवश्यकता को देखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बेटियों विकृत मानसिकता के लोग जो बेटीयों की प्रगति में बाधा बनने का कार्य कर रते है। जिसके कारण माता पिता के मन मे अज्ञात भय बेटीयों को सुरक्षा को लेकर बना रखा रहता है। ऐसे समय में हमे सख्त कानून के साथ बेटीयों को आत्मरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना चाहिए। ताकि बेटीयों की राह में आने वाले जो खराब मानसिकता के लोग है उन्हें सबक सिखाने का साहस और आत्मविश्वास बेटीयों में जागे। यही इस आयोजन का उद्देश्य है।

130 से अधिक बालिकाएं ले रही प्रशिक्षण

संस्था के हितेश शुक्ला ने बताया कि मन्दसौर के संजय गांधी उद्यान में आयोजित शक्ति की आराधना का प्रशिक्षण का आयोजन 3 से 11 अक्टूबर तक शाम को 5 से 7 बजे तक चलेगा। यह आयोजन जिला व प्रदेश ही नहीं देश में कई स्थानों पर चर्चा का विषय बना है। इस नवीन पहल को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। संस्था देश भर में नवरात्र के दिनों में शक्ति की आराधना इस तरह भी की जा सकती है। यह नवाचार का संदेश देने में सफल रही है। शिविर में 130 से अधिक बेटीयां प्रशिक्षण ले रही है। शिविर में बेटीयों को नियुद्ध, दंड एवं तलवार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

12 अक्टूबर विजया दशमी को बेटियों द्वारा प्रशिक्षण का सार्वजनिक प्रदर्शन एवं बेटियों द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाएगा। शक्ति की आराधना में आयोजन का आरम्भ माँ की आराधना एवं समापन माता की आरती के साथ होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया