नवाचार व उद्यमिता को मिले बढ़ावा, प्रभावी और बेहतर हो मप्र स्टार्ट-अप न्यूजलेटर

 


- एमएसएमई मंत्री काश्यप ने मंत्रालय में स्टार्ट-अप पॉलिसी पर विस्तृत समीक्षा की

भोपाल, 5 जनवरी (हि.स.)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने शुक्रवार को मंत्रालय स्थित अपने प्रतिकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ मप्र स्टार्ट-अप पॉलिसी की व्यापक समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी यानी संकल्प 2023 के तहत प्रदेश में स्टार्ट-अप को लेकर बेहतर क्रियान्वयन हो, प्रदेश का स्टार्ट-अप न्यूजलेटर भी बेहतर और प्रभावी हो। उन्होंने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नए स्टार्टअप पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उन्होंने अटल नवाचार मिशन के भावानुरूप प्रदेश के संदर्भ में स्टार्ट-अप नीति का विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए। मंत्री काश्यप ने अधिकारियों के साथ सिडबी मॉडल सहित सीड फंडिंग आदि विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम रोहित सिंह सहित स्टार्ट-अप पॉलिसी एवं उनके क्रियान्वयन में सहयोगी अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश