राजगढ़ः लोडिंग वाहन-कार की भिडंत में पांच घायल, हालत गंभीर
राजगढ़, 15 जून (हि.स.)। जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ग्राम काछीखेड़ी जोड़ के समीप देवनारायण मंदिर के सामने लोडिंग वाहन और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चार लोग और लोडिंग वाहन का चालक घायल हो गया, जिन्हें गंभीर हालत में रेफर किया गया। पुलिस ने लोडिंग वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम काछीखेड़ी जोड़ के समीप देवनारायण मंदिर के सामने लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 39 जेड़बी 1099 और ओमनी कार क्रमांक आरजे 20 यूबी 1311 की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सुरेश (34) पुत्र रोड़मल राठौर, उसकी 28 वर्षीय पत्नी शांतिबाई, विष्णू (40)पुत्र मोतीलाल राठौर, विष्णू (35)पुत्र नंदलाल राठौर निवासी बराई थाना सोयत को गंभीर चोटें लगी वहीं लोडिंग वाहन चालक भी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया। पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश