राजगढ़ःसड़क हादसे में बाइक सवार महिला घायल, हालत गंभीर

 


राजगढ़, 27 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम ग्राम करेड़ी-खारचाखेड़ी रोड़ पर बाइक पर बैठी महिला चक्कर आने से सड़क पर गिर गई, हादसे में महिला को सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम खारचाखेड़ी निवासी धीरपसिंह सौधिया और उसकी 47 वर्षीय पत्नी अजबबाई बाइक से शादी का सामान लेकर करेड़ी से गांव तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में बाइक सवार अजबबाई चक्कर आने से सड़क पर गिर गई और गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक