भारत मंडपम दिल्ली में दी गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की जानकारी
भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित भारत टेक्स-2024 में कौशल विकास संचालक सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की जानकारी दी। उन्होंने टेक्सटाइल/एपेरेल सेक्टर के प्रतिष्ठानों को इस योजना से जुड़कर मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित करने का आग्रह किया।
मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा देने के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। वर्तमान में योजना में एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। योजना में 18 से 29 वर्ष तक के युवा पात्र होंगे, जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हैं तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई या इससे उच्च स्तर की है। योजना के अंतर्गत चयनित युवा को छात्र प्रशिक्षणार्थी कहा जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 8 हजार से 10 हजार रुपये तक प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। बारहवीं उत्तीर्ण को 8 हजार रुपये, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रुपये, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार तथा स्नातक एवं उच्च योग्यता धारक को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद इन्हें प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश