मप्रः मुख्यमंत्री आज उद्योगपतियों से “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” के संबंध में करेंगे संवाद
ग्वालियर, 22 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार को) ग्वालियर के प्रवास पर आएंगे। श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंने के बाद मुख्यमंत्री आगामी 28 अगस्त को ग्वालियर में होने वाली “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” के संबंध में कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संभाग के विभिन्न जिलों के उद्यमियों से संवाद करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर लगभग 1.20 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले के कराहल जाएंगे। कराहल में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री अपरान्ह 4.35 बजे वापस राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल से ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुँचेंगे और कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सायंकाल पांच बजे मुरैना, भिण्ड, दतिया व श्योपुर जिले के उद्योगपतियों से ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित होने जा रही “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” के संबंध में चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके बाद सायंकाल 6 बजे यहीं से शिवपुरी, अशोकनगर व गुना जिले के उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। ग्वालियर जिले के उद्योगपति कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से संवाद में भाग लेंगे। उद्योगपतियों से संवाद करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल लगभग 7.15 बजे ग्वालियर विमानतल पहुँचकर भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / नेहा पांडे