इंदौर : निर्माणाधीन शराब दुकान के विरोध में उतरीं महिलाएं, जमकर की तोड़फोड़
- शराब दुकान शिफ्ट करने का जताया विरोध
भोपाल/इंदौर, 7 मई (हि.स.) । इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग में महिलाओं ने मंगलवार को शराब दुकान के विरोध में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। दरअसल, नंदबाग में शराब दुकान खुलने के बाद से ही रहवासी इसके खिलाफ मोर्चा खुले हुए हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने आबकारी विभाग सहित जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बाणंगगा थाना क्षेत्र कॉलोनी का है। बताया जा रहा कि शराब दुकान कुशवाह नगर से नंदबाग में शिफ्ट की जाएगी। जिसे लेकर पिछले दिनों भी रहवासियों ने जमकर विरोध करते हुए महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया था। साथ ही पिछले दिनों रहवासियों ने आबकारी विभाग सहित जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ क्षेत्रीय रहवासी इकट्ठा हुए और शराब दुकान के सामने जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने विरोध जाहिर करते हुए दुकान का काम रुकवाया और जमकर तोड़फोड़ भी की।
वहीं, इस प्रदर्शन में पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए। इधर, विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाइश दी। रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान खुलने के कारण वहां पर से आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाएगी। रोड पर से महिलाओं और बच्चों का निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पूरे ही मामले में जानकारी लगी है और पूरे मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा