इंदौर : 12वीं में फेल होने से नाराज छात्र ने सल्फास खाकर की खुदकुशी

 


भोपाल/इंदौर, 14 मई (हि.स.) । इंदौर जिले से एक दुखद घटना सामने आयी है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के गुजर खेड़ा इलाके के एक छात्र ने सीबीएसई 12वीं में फेल होने पर सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि उसे तुरंत इंदौर में इलाज के भर्ती भी कराया गया था, लेकिन बच्चे ने यहां मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार यह मामला सोमवार का है, इस दिन सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ था। गुजर खेड़ा के पटेल बेकरी के पास रहने वाले छात्र आर्यन पुत्र विजय पाल ने भी सीबीएसई 12वीं के पेपर दिये थे। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ उसने अपने मोबाइल पर देखा, जिसमें वह फेल था। इसी दौरान घर में रखी तीन सल्फास की गोली खाकर आर्यन बाथरूम की ओर गया और अंदर से बाथरूम को बंद कर लिया। जब काफी देर तक बाथरुम से आर्यन बाहर नहीं आया तो घर वालों को शंका हुई। बाथरूम का गेट खोल कर देखा तो आर्यन बेसुध पड़ा था। उसके परिजन उसे तत्काल महू के शासकीय अस्पताल ले गए। वहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा