इंदौरः आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जप्त
इन्दौर, 13 सितंबर (हि.स.)। इंदौर जिले में मदिरा के अवैध रूप से क्रय/विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि शुक्रवार को आबकारी विभाग के अमले द्वारा कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही का संचालन कंट्रोल रूम प्रभारी आरएच पचौरी के मार्गदर्शन में किया गया।
उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही बबुआ का अड्डा, वाल्मिकी नगर, कुलकर्णी का भट्टा, ग्वालटोली तथा लिंबोदी में की गयी। इसमें कुल 05 स्थानों पर तलाशी ली गयी। कार्रवाई के तहत अवैध रूप से मदिरा परिवहन करने का 01 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध किया जाकर 100 पाव देशी मदिरा प्लेन और 01 दोपहिया वाहन जुपिटर जप्त किया गया। समस्त जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 66 हजार रुपये है। यह कार्यवाही जिले में अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर