इंदौरः आबकारी विभाग ने पौने दो करोड रुपये कीमत की एक्यपायर बीयर को किया नष्ट
- माउण्ट एवरेस्ट ब्रेवरीज लिमि द्वारा बनाई गई 2 लाख 23 हजार 316 लीटर बीयर समय पर निर्यात नहीं होने से हो गई थी एक्सपायर
इंदौर, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल क्षेत्र स्थित माउण्ट एवरेस्ट ब्रेवरीज लिमि. मेमदीग्राम में निर्धारित नियमों एवं मानक संचालन प्रकिया के अंतर्गत विभिन्न ब्राण्डों की 23154 पेटियों में भरी 2 लाख 23 हजार 316 लीटर एक्सपायर बीयर को नष्ट किया गया है, जिसका डिस्टलरी मूल्य लगभग पौने दो करोड रुपये है। आबकारी उपायुक्त संजय तिवारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सोमवार को पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा नियमानुसार बीयर को नष्टीकरण करवाया गया।
इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि माउण्ट एवरेस्ट ब्रेवरीज लिमि. मेमदीग्राम, सिमरोल द्वारा मध्य प्रदेश सहित दिल्ली, असम एवं महाराष्ट्र राज्यों में भेजे जाने हेतु उक्त बीयर निर्मित की गयी थी, परन्तु उक्त राज्यों से समय पर डिमाण्ड न प्राप्त होने से निश्चित समय के भीतर उपरोक्त बीयर प्रदाय/निर्यात नहीं की जा सकी थी। उक्त बीयर की निर्माण तिथि से 6 माह की अवधि अधिक हो जाने की जानकारी इकाई प्रभारी द्वारा आबकारी विभाग को दी गयी। उक्त जानकारी को आबकारी विभाग द्वारा गंभीरतापूर्वक लेकर नियमानुसार प्रक्रिया का पालन कर इसके नष्टीकरण की कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उक्त बीयर का किसी भी स्तर पर विक्रय अथवा आपूर्ति नहीं हो।
आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित प्रकियानुसार स्कंध का सत्यापन, गणना आदि कर विभाग की सतर्क निगरानी में एक्सपायर बीयर का नष्टीकरण किया गया, ताकि जन स्वास्थ्य एवं उपभोक्ता हितों की सुरक्षा बनी रहे। सम्पूर्ण कार्यवाही तीन दिवसों गत तीन दिवसों में की गई। सबसे पहले बोतल में भरी बीयर को बहाकर नष्ट किया गया तथा केन में भरी बीयर को बुल्डोजर एवं जे.सी.बी मशीन से कुचलकर नष्ट किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी गयी।
उक्त कार्यवाही के दौरान नष्टीकरण हेतु गठित समिति में नामांकित अधिकारी संजय तिवारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग इन्दौर, अभिषेक तिवारी सहायक आबकारी आयुक्त इन्दौर, प्रतीक्षा शर्मा (इकाई प्रभारी अधिकारी), धर्मेन्द्र जोशी, जहांगीर खान एवं राजेश जैन एवं आर एस पुरोहित समस्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी उपनिरीक्षक मीना माल एवं आबकारी आरक्षक गण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर