इंदौरः मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास जोर पर, देपालपुर में बैग के सदस्यों ने बनाई मानव आकृति

 




इंदौर, 3 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दिवस 13 मई को अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करे, इसके लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन का नियमित रूप से किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर भी अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये मतदान का संदेश दिया जा रहा है। बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बैग) दल के सदस्य घर-घर जा कर मतदान का महत्व समझा रहे हैं और पीले चांवल दे कर मत देने का निमन्त्रण दे रहे हैं।

इंदौर जिले को मतदान में नम्बर वन बनाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र से रैली निकाल कर भी मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। रैली के समापन पर मतदान करने की शपथ लेने व मतदान करने का संकल्प पत्र भरने में भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची के अलावा पहचान के लिए अन्य आवश्यक वैकल्पिक दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची के साथ पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक पहचान पत्र साथ रखना होगा।

इसी कड़ी में शुक्रवार को देपालपुर जनपद परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बैग)दल के अन्य सदस्यों द्वारा मानव आकृति बना कर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। ग्राम दुधिया में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खेल के माध्यम से मतदान जागरूकता गतिविधियों को रोचक बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/ उमेद