इंदौरः मुख्यमंत्री बुधवार को करेंगे रोड शो, कलेक्टर ने किया रूट का निरीक्षण
इंदौर, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार, 17 जनवरी को इंदौर में रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजवाड़ा पर समाप्त होगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को गौरव रणदीवे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ रोड शो के रूट का मौका निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बड़ा गणपति, खजूरी बाजार एवं राजवाड़ा में जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मंच, फिल्म प्रदर्शन, विद्युत व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इंदौर में शुरू हो रहा है प्रदेश का सबसे बड़ा फिश फीड मिल प्लांट
मत्स्य विभाग इंदौर द्वारा बताया गया कि इंदौर जिले के तहसील देपालपुर स्थित ग्राम बिजेपुर में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा फिश फ़ीड मिल प्लांट स्थापित किया गया है। 22 जनवरी से उक्त फिश फ़ीड मिल में प्रोडक्शन कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। फिश फ़ीड मिल के माध्यम से मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो को भी उन्नत किस्म का फिश फ़ीड उचित दाम पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश