इंदौर मामले में उमा भारती ने महापौर भार्गव की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, पूछा- जब नहीं चलती तो पद पर बैठे बिसलेरी क्यों पीते रहे?

 


इंदौर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई 15 लोगों की मौत के मामले ने अब बड़ा सियासी रूप ले लिया है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे काे लेकर सरकार पर हमला बाेल रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों या​नी डबल इंजन सरकार को घेरा है। वहीं अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

इंदौर मामले में उमा भारती लगातार ट्वीट कर सरकार और प्रशासन को घेर रहीं हैं। उन्हाेंने अपनी ही पार्टी की सरकार और स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए महापौर की कथित बेबसी पर तंज कसा है। उमा भारती ने शुक्रवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारा प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं। प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी, जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि इंदौर दूषित पानी के मामले में यह कौन कह रहा है कि हमारी चली नहीं। जब आपकी नहीं चली तो आप पद पर बैठे हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे? पद छोड़कर जनता के बीच क्यों नहीं पहुंचे? ऐसे पापों का कोई स्पष्टीकरण नहीं होता या तो प्रायश्चित या दंड! उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ितों से माफी की मांग करते हुए इसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए “परीक्षा की घड़ी” बताया। उन्हाेंने कहा कि सिर्फ इंदौर के मेयर नहीं, मध्य प्रदेश का शासन एवं प्रशासन, इस महापाप के सभी जिम्मेवार लोग जनता के प्रति अपराध के कटघरे में खड़े हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पत्रकारों से न मिल पाने पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, ;मेरी ‘X’ पर प्रतिक्रिया के बाद मीडिया के पत्रकार भाई बहनों से नहीं मिल पाने के लिए क्षमा मांगती हूं, अभी 3 दिन पहले मेरी दाईं आंख की सर्जरी (ऑपरेशन) हुई है, मोबाइल, फोन पर बात करना, धूप, धूल सब पर रोक लगी है, अभी 7 दिन बाहर नहीं निकलना, ना मुलाकात कर पाना है, क्षमा मांगती हूं।’

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे