पहली बार गाँव-गाँव पहुंच रही भारत सरकार : प्रहलाद पटेल

 


- विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्र की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे वंचित पात्रताधारीः ग्रामीण विकास मंत्री

भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी गाँव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के जीवन में बदलाव की बयार लेकर आयी है। इसका लाभ आने वाली पीढ़ी को भी मिले, इसके लिये प्रत्येक पात्रताधारी वंचित व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी गाँव-गाँव पहुँच रही है। पहली बार भारत सरकार गाँव-गाँव पहुँच रही है।

ग्रामीण विकास मंत्री पटेल सोमवार को विदिशा जिले की ग्राम पंचायत बरखेड़ा-कछवा में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदेश को रेखांकित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने विभिन्न राज्यों के लाभांवित हितग्राहियों से संवाद कर उनके जीवन में आए परिवर्तन को जाना। प्रधानमंत्री मोदी के सजीव उद्बोधन को पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रह्लाद सिंह पटेल ने विदिशा की ग्राम पंचायत बरखेड़ा-कछवा के ग्रामीणों के साथ बैठकर सुना।

मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार गाँव-गाँव तक सीधे पहुँचकर हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान कर रही है। पूर्व में लाभांवित हो चुके हितग्राही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अपने जीवन में आये बदलाव को स्वयं अपनी जुबानी बताकर अन्य लोगों को अभिप्रेरित कर रहे है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत गाँव के हितग्राही लाभांवित हो उन्हें उन तमाम योजनाओं का लाभ मिले, जो उनके हित में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे इस प्रकार के आयोजनों से सभी अवगत होकर अन्य छूट गये पात्रताधारियों को लाभान्वित करने के लिये आगे बढ़कर कार्य करें।

ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने आगामी 22 जनवरी को अपने-अपने गाँव को स्वच्छ और सुंदर बनाकर श्रद्धा का दीप प्रज्जवलित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही सभी गाँव सुंदर और स्वच्छ बनेंगे। उन्होंने गाँव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये कचरा निष्पादन के नये तरीके इजाद करने का आव्हान भी किया। उन्होंने केन्द्र सरकार में मंत्री रहते हुए किये गये कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन में उल्लेखनीय कार्य किया है। मंत्री पटेल ने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल में मिशन में 74 प्रतिशत परिवारों को कवर किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के माध्यम से बदलाव के नवीन आयामों के क्रियान्वयन में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कार्यक्रम में विदिशा विधायक मुकेश टण्डन, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे तथा विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

स्टॉलों का निरीक्षण

ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायत बरखेडा-कछवा के सामुदायिक भवन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय एवं केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी प्रदर्शनी एवं स्टॉलों का अवलोकन किया। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित स्टॉल में टीबी और सिकल सेल जैसी बीमारी से मुक्ति के लिये किये जा रही प्रबंधो की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहाँ स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले नागरिको से भी संवाद किया। उन्होंने संबंधित विभागो के अधिकारियों से संवाद कर क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

हितलाभ वितरण

ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में ग्राम बरखेडाकछवा की मोती बाई, रानी सहित, दोनों को क्रमशः दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की। इसी प्रकार ग्राम कराखेडी के अनमोल शर्मा को चार लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृति-पत्र प्रदाय किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्राम के दो हितग्राही महेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र सिंह को स्वीकृति पत्र तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गंगा स्व-सहायता समूह के सदस्यों को तीन लाख रुपये की स्वीकृति-पत्र तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही रजनी यादव और हेमलता यादव को गैस चूल्हा प्रदाय किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश