जबलपुर: अनिल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
May 16, 2024, 12:19 IST
जबलपुर, 16 मई (हि.स.)। आयकर विभाग के जबलपुर-भोपाल के करीब 50 अधिकारीयों की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह एक दर्जन लग्जरी वाहनों में सवार होकर शहर के माधव नगर स्थित अनिल इंडस्ट्रीज में दबिश दी। अधिकारियों की टीम ने निरंकारी भवन के सामने स्थित बंगले में भी छापा मारकर कार्रवाई शुरू की है।
माधव नगर की प्रतिष्ठित फॉर्म अनिल इंडस्ट्रीज के कई ठिकाने हैं, जिनमें आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है और सुबह से ही दस्तावेजों को खंगालने के लिए जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिस का दल भी मौजूद है। जाँच में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश