मप्रः दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओलिंपियाड चैंपियनशिप का शुभारंभ

 


- प्रदेश के सभी जिलों से 208 विद्यार्थी अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ पहुंचे सीहोर

- राज्य स्तरीय फाइनल राउंड के लिए 20 विद्यार्थियों का होगा चयन

सीहोर, 11 जनवरी (हि.स.)। शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंग्लिश ओलंपियाड (वर्ड पावर चैंपियनशिप) का जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय मे प्रारंभ हो गया है। इस आयोजन का शुभारंभ गुरुवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी एवं ओलिंपियाड के राज्य नोडल अधिकारी डॉ आरपी त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर अशीष तिवारी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों का बौद्धिक विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा 95 प्रतिशत अंक लाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बच्चों का बौद्धिक विकास बच्चों के समग्र विकास में अभिभावकों एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे बच्चों को जैसा गढेंगे, वे वैसा ही बनेंगे।

उन्होंने कहा कि ओलंपियाड प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक अच्छा प्लेटफार्म है। राज्य स्तरीय ओलंपियाड में शामिल होने के लिए आए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ओलंपियाड के राज्य नोडल अधिकारी डॉ आरपी त्रिपाठी एवं सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर, डीपीसी रमेश राम उइके, प्रदेश भर से आए शिक्षक, अभिभावक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश के सभी जिलों से 208 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक पहुंचे सीहोर

ओलंपियाड में राज्य स्तर की परीक्षा 11 और 12 जनवरी गुरुवार और शुक्रवार को सीहोर जिले में आयोजित जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के करीब एक लाख शिक्षकों ने करीब 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को संकुल स्तर की परीक्षा में शामिल करवाया था। जिसमे सेमी फाइनल राउंड के लिए 208 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ये सभी विद्यार्थी अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता के लिये सीहोर पहुँच हैं। गुरुवार को सेमीफाइनल में इन चयनित 208 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों राज्य स्तरीय फाइनल राउंड के लिए चयन किया जायेगा। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड और पुरस्कार वितरण का आयोजन 12 जनवरी को किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ड पावर चैंपियनशिप के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों से दो लाख शिक्षकों के 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया है। मध्यप्रदेश में राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही इस इस प्रतियोगिता में 4 राउंड होंगे। जिसमे मुख्यतः रीडिंग, स्पेलिंग और शब्दकोश पर आधारित परीक्षा ली जाएगी। जिसमे कक्षा 2 से 5 तक के प्रत्येक कक्षा के 5 विद्यार्थी स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। स्टेट फिनाले के अंतिम विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जैसे पहले विजेता के लिए चैंपियन ट्रॉफी, टैबलेट, बाइसिकल और स्कूल किट का वितरण किया जायेगा। साथ ही पहले विजेता के स्कूल को टावर स्पीकर, माइक और स्पोर्ट्स किट वितरित की जाएगी। इतना ही नहीं, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को टैबलेट, टावर स्पीकर, सर्टिफिकेट, स्कूल किट आदि जैसे आकर्षक पुरुस्कार दिये जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश