पश्चिम मध्य रेल, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य मुख्यालय, जबलपुर द्वारा पंचम राज्य कैंपोरी का उद्घाटन

 
पश्चिम मध्य रेल, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य मुख्यालय, जबलपुर द्वारा पंचम राज्य कैंपोरी का उद्घाटन
पश्चिम मध्य रेल, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य मुख्यालय, जबलपुर द्वारा पंचम राज्य कैंपोरी का उद्घाटन


जबलपुर , 7 जून (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेल, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य मुख्यालय, जबलपुर द्वारा जिला स्काउट डेन, जबलपुर में आयोजित होने वाली पंचम राज्य कैंपोरी का शुभारंभ शुक्रवार को स्काउट ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस पंचम राज्य कैम्पोरी के पहले दिन विभिन्न सांस्कृतिक इवेंट जैसे भक्ति गीत, लोक नृत्य एवं लघु नाटिका प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिसमें पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा से आये स्काउट्स-गाइड्स के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य मुख्यालय, जबलपुर द्वारा पंचम राज्य कैंपोरी कार्यक्रम शनिवार को मुख्य कार्यक्रम में महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की उपस्थिति में शाम सात बजे संपन्न होगा ।

राज्य कैंपोरी के उद्घाटन समारोह में राज्य मुख्य आयुक्त पंकज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट्स गाइड्स टीम भावना के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने मंडल के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। कैंपोरी में आप सभी को एक दूसरे से सीखने का मौका मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत खुशी है कि गत वर्ष पश्चिम मध्य रेल पर स्काउट एवं गाइड संगठन के द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर आम जनों को जागरूक करने के साथ-साथ रेलों पर आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, संरक्षा विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक/मयंक