मप्रः राज्य मंत्री लोधी ने सिंग्रामपुर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र का किया शुभारंभ

 


भोपाल, 24 जून (हि.स.)। संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सोमवार को दमोह जिले के ग्राम सिंग्रामपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में यह यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुदूर गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएँ शीघ्र उपलब्ध हो। इसके मद्देनज़र सिंग्रामपुर में बेहतरीन उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र में सभी सुविधाएँ उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें।

मंत्री लोधी ने कहा कि वास्तव में यह स्वास्थ्य केंद्र सिंग्रामपुर पर बहुत जरूरी था। इसके अतिरिक्त 6 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाए गये है। दो बड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक चोपरा और एक तारादेही जो की तीन-तीन करोड़ की लागत से बन रहे हैं।

मंत्री लोधी ने कहा कि जबेरा और तेंदूखेड़ा दोनों ब्लॉकों को मिलाकर 13 और उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत कराए गए हैं जो लगभग 63-63 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सर्वांगीण विकास का प्रदेश बनेगा इसके लिए हम सभी संकल्पित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश