भोपाल में दो अलग अलग मामलों में दसवीं कक्षा के छात्र और स्कूल की अकाउंटेंट ने की आत्महत्या
भाेपाल, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में दाे अलग अलग मामलाें में दसवीं कक्षा के छात्र और एक स्कूल की अकाउंटेंट ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार काे दाेनाें का पाेस्टमार्टम करने के बाद शवाें काे परिजनाें काे साैंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दाेनाें ही मामलाें में प्रकरण दर्ज कर कारणाें की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पहला मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस लाइन में रहने वाले एक पुलिसकर्मी के 15 साल के बेटे ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसआई गौतम ने बताया कि मृतक रुद्राक्ष राजावत कैंपियन स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था। इन दिनों उसकी मिड-टर्म परीक्षाएं चल रही थीं। परिजनाें के मुताबिक शुक्रवार दाेपहर को रुद्राक्ष सामान्य रूप से स्कूल से लौटा और रात में माता-पिता के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसने किसी तरह की परेशानी का परिवार से जिक्र नहीं किया था। शनिवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे उसके पिता उठे तो रुद्राक्ष काे ड्राइंग रूम में मफलर के सहारे फंदे पर लटका हुआ देखा। उन्हाेंने परिजनाें काे आवाज दी। परिवार के लाेगाें ने तुरंत उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोपहर में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस परिजनों और स्कूल स्टाफ से बात कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्कूल अकाउंटेंट ने किया सुसाइड वहीं दूसरा मामला भाेपाल के कोलार क्षेत्र का है। यहां न्यू ओम नगर में रहने वाली 27 वर्षीय सुजाता खंडाले ने शुक्रवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काेलार थाना एएसआई मनोज नागवंशी के मुताबिक मृतका मदर टेरेसा स्कूल में अकाउंटेंट थी। शुक्रवार को ही उसका जन्मदिन भी था और इसी दिन उसने सुसाइड कर लिया। रात करीब दस बजे परिजनाें ने उसे कमरे में फंदे पर लटका देखा ताे तुरंत उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस काे उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने बीमारी के चलते जान देने की बात लिखी है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि उसे बीमारी क्या थी। एएसआई ने बताया कि फिलहाल परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार की दोपहर को पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे