पंचायत उप चुनावः जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 70.64 प्रतिशत मतदान
आगरमालवा, 29 दिसंबर (हि.स.)। त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत आगरमालवा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक-1, सुसनेर में सदस्य पद के लिए सोमवार को मतदान निर्विघ्न और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। प्रातः 7ः00 से अपरान्ह 3ः00 तक यहां 70.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसके पहले वार्ड के सभी मतदान केंद्रों पर प्रातः समय से ही मतदाताओं द्वारा उत्साहपूर्वक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। वही कलेक्टर प्रीति यादव एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।
कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्र सालियाखेड़ी, सोयत, डोंगरगांव, देहरिया सोयत, गणेशपुरा आदि गांवों के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान के लिये मतदाताओं को प्रेरित किया। इसके साथ ही उप निर्वाचन के लिये नियुक्त प्रेक्षक पीके वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी वर्मा, आगरमालवा एसडीएम मिलिन्द ढ़ोके, सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े ने भी सतत् रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतगणना 02 जनवरी 2026 को सुसनेर स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में होगी तथा परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा