जबलपुर : नगर निगम सदन की बैठक में पार्षद पर महापौर अध्यक्ष एवं आयुक्त को थूक लगाकर कागज देने का आरोप
जबलपुर , 10 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम सदन की बैठक में आज उसे समय हंगामा खड़ा हो गया जब भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने अपने साथी पार्षद हीरा शफी पर थूक लगाकर महापौर निगम अध्यक्ष एवं आयुक्त को कागज देने का आरोप लगाया। इस बाबत पार्षद जीतू कटारे ने अध्यक्ष के नाम पर एक पत्र भी जारी किया है ताकि सदन के वीडियो फुटेज देखे जाएं। बैठक के दौरान पार्षद हीरा शफी ने सदन में कुछ कागज लहराते हुए एवं उन पर थूक लगाते हुए दिखे। इसके बाद उन्हें देख रहे पार्षद जीतू कटारे ने तुरंत आपत्ति दर्ज की एवं स्पष्ट किया कि पार्षद हीरा सभी ने सभी कागजों में थूक लगाया है। जिसका नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित विपक्ष के पार्षदों ने जोरदार विरोध किया परंतु पार्षद जीतू कटारे अपनी बात पर लड़ाई रहे एवं उन्होंने वीडियो फुटेज देखने की बात की। पार्षद जीतू कटारे का कहना है कि मैं जो बात बोल रहा हूं वह शाश्वत सत्य है इसकी पुष्टि वीडियो फुटेज देखकर कर ली जाए। उल्लेखनीय है कि दो दिन से नगर निगम के सदन में भाजपा कांग्रेस के पार्षदों में जमकर टकराव चल रहा है। जिसके चलते कई बार अध्यक्ष को बैठक भी स्थगित करना पड़ी। फिलहाल भाजपा पार्षद जीतू कटारे के पत्र पर संज्ञान लेते हुए निगम के फुटेज निकल जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा