रायसेन: बम्होरी में प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर की आत्महत्या
रायसेन, 27 मई (हि.स.)। रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह जब ग्रामीणाें ने दोनों का शव पेड़ से लटकता देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों काे नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी अनुसार ग्राम बम्होरी में सोमवार सुबह ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े का शव खेत में पेड़ पर फंदे से लटकता देखा। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। मृतकों की पहचान मोहित राय सिख (22) साल और सरीना (18) साल निवासी ग्राम गाड़ा सुल्तानपुर के रुप में हुई। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतिका सरीना शनिवार रात घर से निकली थी। पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर भी जांच कर रही है। बताया जाता है कि एक महीने पहले युवती की शादी हुई थी और पांच दिन पहले ससुराल से मायका आई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश