मतदाता सूची में जेंडर रेशियों को और बेहतर बनाएं: संभाग आयुक्त दीपक सिंह
ग्वालियर, 25 जनवरी (हि.स.)। निर्वाचन के लिये शुद्ध मतदाता सूची जरूरी है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची को शुद्ध करने की दिशा में अच्छा काम हुआ था। इस वजह से चुनाव भी निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुए। यह बात संभाग आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्बर दीपक सिंह ने गुरुवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में यहाँ आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में जेंडर रेशियो बडी चुनौती है। सभी की मेहनत की बदौलत मतदाता सूची के जेंडर रेशियो (पुरुष-महिला मतदाताओं का अनुपात) में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसे और बेहतर करने की जरूरत है। समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
संभाग आयुक्त सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागीयों को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिये स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखकर और जाति व धर्म का भेदभाव भुलाकर निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर संभागायुक्त ने युवाओं से अपील की जिनकी आयु एक जनवरी को 18 वर्ष हो गई है वे अपने नाम मतदाता सूची मे अवश्य जुडवाएँ। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
निर्वाचन संबंधी कार्य की तभी सार्थकता होगी जब मतदान प्रतिशत बढ़ेगाः कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी शासकीय सेवकों से कहा कि हमारे काम की तभी सार्थकता है जब हमारे प्रयास अच्छे मतदान प्रतिशत में तब्दील हों। उन्होंने खासतौर पर सभी बीएलओ से कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का काम पिछले पुनरीक्षण कार्यक्रम से तुलना करते हुए करें। उन्होंने कहा जेंडर व ईपी रेशियो में सुधार, 18-19 आयु वर्ग के सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना, मृत व बाहर चले गए मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य पूरी गंभीरता से करें। साथ ही डबल नाम व अन्य गलतियां सुधार कर मतदाता सूचियों को शुद्ध बनाएँ।
आरंभ में संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर एसबी ओझा ने किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का हुआ प्रसारण
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी कार्यक्रम में किया गया। उन्होंने कहा कि इस साल निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव सहित आठ राज्यों में विधानसभा चुनाव करने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में 96 करोड़ वोट डाल सकेंगे। लोकसभा चुनाव में लगभग 12 लाख मतदान केन्द्र बनाए जाएँगे। उन्होंने युवा मतदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
नए मतदाता को इपिक और उत्कृष्ट काम करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र
संभाग आयुक्त दीपक सिंह एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पहली बार मतदाता बने युवाओं हर्षवर्धन शर्मा जुही शर्मा, देवांगनी सिंह, आसिफ अली व समीर अली सहित अन्य नए मतदाताओं को जिला स्तरीय समारोह में इपिक (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले शासकीय सेवकों व बीएलओ को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं अंशिका दुबे, द्वितीय स्थान पर रहीं भारती विश्वकर्मा, तृतीय स्थान पर रहीं अंजली कुशवाह एवं चन्द्रप्रभा, नैन्सी व धीमन को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश