मप्रः मुख्यमंत्री ने हुकुमचंद मिल इंदौर के मजदूरों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय

 


- मजदूरों को मिलेगी 464 करोड़ रुपये की बकाया राशि, 25 हजार श्रमिक परिवारों के सदस्यों को मिलेगी राहत

भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हुकुमचंद मिल इंदौर के मजदूरों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मंगलवार को उन्होंने मजदूरों को मिलने वाली 464 करोड़ रुपये की बकाया राशि से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति प्रदान की। इससे 25 हजार श्रमिक परिवारों के सदस्यों को राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि श्रमिकों का यह भुगतान 20 वर्षों से लंबित था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा स्थित समिति कक्ष में नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक के बाद इस फाइल पर हस्ताक्षर किए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक