मैं और आप, एक है- आपसे ही मेरा अस्तित्व है: शिवराज

 


भोपाल, 3 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसंपर्क कर जनसभाओं को संबोधित करते हए कहा कि, आज मुझे वो दिन याद आ रहे हैं। जब यहां से मैंने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी। मुझे आप लोगों ने प्यार दिया, आशीर्वाद दिया, जिसके कारण मैं पहली बार विधायक बना। मेरे राजनैतिक जीवन के साथी यहां मौजूद है। हम कीचड़ में गांव-गांव जाते थे और धरने के लिए लोगों को लाते थे। आपने ही सांसद बनाया फिर आपकी ही की कृपा से मध्यप्रदेश का चार बार मुख्यमंत्री भी बना। मुख्यमंत्री बन गए तो अंहकार में चूर नहीं बल्कि मैंने खुद को हमेशा आपका सेवक माना है। मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। आज भी दिन-रात एक ही धुन है कि, बाकी बचे जीवन में जनता के लिए कैसे बेहतर काम करूं।

आपसे ही मेरा अस्तित्व है

उन्होंने कहा कि, मैं नेता और आप जनता नहीं हैं, हम सब एक परिवार है। तुमसे ही मेरा अस्तित्व है और मैंने पूरे हिंदुस्तान में तुम्हारी पहचान बनाने की कोशिश की है। मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। यहां रहकर मैंने आप लोगों की एक-एक तकलीफ दूर करने की कोशिश की है। पूरे प्रदेश के लिए दिन और रात मैंने जी और जान से काम किया। कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। विधायक के रूप में मैंने आपकी सेवा की है। अब पार्टी ने तय किया है कि मैं दिल्ली जाऊं। अब विधायक के नाते मेरा विदाई का समय है। इसलिए आज मैं आपसे कहने आया हूँ, कि अगर मैंने अच्छा काम किया है, तो ऐसी विदा देना कि पूरे देश में मेरा काम दिखे। मैं भारी मन से कह रहा हूं कि, आपको छोड़ नहीं सकता। मैं जिऊंगा तो आपके लिए और मरूँगा तो आपके लिए। ये चुनाव परिवार का चुनाव है। इस चुनाव में सांसद का फैसला नही होना बल्कि इस चुनाव में फैसला होना है कि कोई अच्छा काम करता है तो जनता उसे उठाकर कैसे ऊपर ले जाती है।

पिक्चर अभी बाकी है

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, तुम ही शिवराज हो, तुम ही विदिशा से उम्मीदवार हो, सभी भाई, सभी बहनें और भांजे-भांजियां घरों से निकलें और चार दिन बचे हैं, ये चार दिन मुझे दे दीजिए और चुनाव प्रचार में जुट जाएं। घर-घर संपर्क करें और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। गर्मी के दिन हैं लेकिन ये राष्ट्र के भविष्य और निर्माण का चुनाव है। इसलिए 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए।

आदर्श लोकसभा बनेगा विदिशा

उन्होंने कहा कि, भगवान ने मुझे यहां आपकी सेवा के लिए भेजा है। पार्टी ने कहा विधायक तो विधायक बनकर आपकी सेवा की, पार्टी ने कहा सांसद तो सांसद बनकर आपकी सेवा की। फिर मुख्यमंत्री बनकर भी कोई कसर नहीं छोड़ी। अब विदिशा में विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। हम सबको मिलकर विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श लोकसभा बनाना है। पूर्व सीएम ने कहा कि, आप जीत का रिकॉर्ड बनाएं और मैं विकास का रिकॉर्ड बनाउंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश