जबलपुर : बदमाशों के डर से छात्राओं के स्कूल न आने पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

 


जबलपुर , 16 अगस्त (हि.स.)। शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित एक शासकीय स्कूल के विद्यार्थी आसपास रहने वाले बादमाशों के कारण परेशान हैं। बदमाश स्कूल में घुसकर आतंक मचाते हैं। इस कारण छात्राओं ने स्कूल आना बंद कर दिया है। पुलिस में शिकायत करने पर अधिकारियों ने जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है, किन्तु आज तक कार्यवाही नहीं होने से बदमाशो के हौसले बुलंद हैं।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टण्डन की युगलपीठ ने प्रथम दृष्टया मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक से प्रकरण की जांच कराकर, की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा