भोपालः 10 नंबर मार्केट में लगी भीषण आग, जेसीबी से शोरूम के कांच तोड़कर पाया काबू
भोपाल, 23 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल के 10 नंबर मार्केट स्थित एक फुटवेयर शोरूम के गोडाउन में शनिवार देर शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ियां मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए जेसीबी से शोरूप के कांच तोड़ने पड़े। इसके बाद भी काफी देर तक अंदर से धुआं निकलता रहा। आग की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है।
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के व्यस्ततम 10 नंबर मार्केट में शनिवार की देर शाम एक जूते के शोरूम में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहनों से करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि जिस जूते के शोरूम में आग लगी थी, वह बंद था। ऐसे में आग की लपटें अंदर की ओर उठ रही थीं, जिसे बुझा पाना बड़ी चुनौती बन रहा था। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए दमकल दल द्वारा एक जेसीबी बुलाई गई, जिसकी सहायता से शोरूम के बाहरी कांच तोड़े गए और अंदर जाने का रास्ता बनाया। तब कहीं जाकर पानी का पर्याप्त छिड़काव किया जा सका और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल, आग की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश