धार की एक होटल में थाना प्रभारी का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

 


धार, 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार शहर के मोहन टॉकीज क्षेत्र स्थित एक होटल में शुक्रवार को एक थाना प्रभारी का शव मिला है। उक्त थाना प्रभारी व्यापारिक मेला उर्स में ड्यूटी के सिलसिले में खरगोन से धार आए हुए थे। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खरगोन जिले में पदस्थ थाना प्रभारी करण सिंह रावत के रूप में हुई है। वे उस ड्यूटी के लिए धार पहुंचे थे और होटल शिवानी के दूसरे फ्लोर पर ठहरे हुए थे। उनके कमरे में शव मिलने की जानकारी होटल स्टाफ के माध्यम से पुलिस को मिली हैं।

घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी होटल पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि मौत के कारणों की जांच की जा सके।

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जिस कमरे में शव मिला है, उसे सील कर दिया गया है मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi