भोपाल में ओवरटेक के चक्कर में तीन गाड़ियां आपस में टकराई, तीन की मौत

 


भोपाल, 23 जून (हि.स.)। राजधानी भोपाल में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। राजाभोज एयरपोर्ट रोड पर ओवरटेक करने के चक्कर में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट रोड पर शनिवार देर रात करीब 11 बजे तीन गाड़ियां जीप, सेंट्रो और एक्सयूवी आपस में टकरा गईं। इस दर्दनाक हादसे में करीब एक 12 लोग घायल हो गए, जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घायलों को तुरंत हामीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन मृतक में से एक की पहचान हो चुकी हैं जिसका नाम अशफाक बताया जा रहा हैं, अन्य दो की पहचान की जा रही है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरटेकिंग करना है। रात घटित हुई इस हादसे में प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया कि जीप की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और जीप चालक एक महिंद्र एसयूवी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई। पुलिस अब इस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिससे यह पता किया जा सके कि इस पूरी दुर्घटना की मुख्य वजह क्या थी।

हिन्दुस्थान समाचार/नेहा/सुनीत