उमरिया: पिकअप ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
उमरिया, 29 जुलाई (हि.स.)। सड़कों पर आए दिन मौत का तांडव देखने को मिलता है, बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और भीषण हादसे की खबर घुनघुटी से सामने आई है। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी घुनघुटी क्षेत्र में सोमवार को एन एच 43 में शुभम ढाबा के पास हुए भीषण हादसे में आकाश बस के संचालक परमजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी माता जी और चाची जी की भी हालत नाजुक है साथ ही कार चालक भी गम्भीर हालत में है। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घुनघुटी चौकी प्रभारी भूपेन्द्र पंत ने बताया कि आकाश बस के संचालक परमजीत सिंह अपनी मां और चाची के साथ अपनी बलेनो कार से शहडोल से सतना के लिए रवाना हुए थे, लेकिन घुनघुटी में नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार पिकअप चालक ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मार दी जिससे परमजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई वहीं उनकी माँ जसविंदर कौर, चाची परमजीत कौर और कार चालक मनमीत सिंह गम्भीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज श्रीराम अस्पताल शहडोल में कराया जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Surendra Tripati / राजू विश्वकर्मा