सिंगरौली: एनसीएल जयंत खदान में कोयला से लोड होलपैक ने कैंपर को मारी टक्कर, एक की मौत
सिंगरौली, 28 जून (हि.स.)। एनसीएल जयंत खदान ईस्ट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। यहां कोयला से लोड होलपैक डंपर ने बोलेरो कैंपर को टक्कर मारी दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे कैंपर क्रमांक सीजी 12 एस 2686 में सवार 5 लोग खदान क्षेत्र के अंदर जा रहे थे। तभी पीछे से होलपैक ने कैंपर को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि कैंपर पूरी तरह दब गया। घटना के तुरंत बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एनसीएम के नेहरू शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में शीतला प्रसाद साकेत पुत्र रामलगन साकेत निवासी पंजरेह की मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जयंत चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि घायल सत्यलाल सिंह, रामनिवास सिंह, नागेंद्र तिवारी और सूबेदार को हादसे में घायल हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा