राजगढ़ः संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू सम्मेलन रविवार को
राजगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मप्र के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में 11 जनवरी रविवार को सकल हिन्दू समाज द्वारा आठ बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है। यह सम्मेलन प्रातः 11 बजे शुरु होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद बताई गई है। यह सम्मेलन विश्वनाथ बस्ती, महाराणाप्रताप बस्ती, वृंदावन बस्ती, बालाजी बस्ती, सुभाष बस्ती, बिहारी जी बस्ती, अंजनीलाल बस्ती और वाल्मीकि बस्ती में एक साथ आयोजित होंगे।
सम्मेलन में देश-विदेश से पहुंचे साधु-संत और प्रमुख वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वह समाज परिवर्तन, सामाजिक समरसता, भारतीय संस्कृति, राष्ट्र निर्माण और सनातन मूल्यों जैसे विषयों पर संबोधन देंगे। सम्मेलन स्थलों पर यज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें समाज के लोग सामूहिक रुप से आहूतियां देंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान पांच परिवर्तन विषयक पर प्रदर्शन लगाई जाएगी, जिसका उद्देश्य सामाजिक जागरुकता बढ़ाना है। इन आयोजनों के तहत प्रत्येक बस्ती में कलश यात्रा निकाली जाएगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही समरसता सहभोज की व्यवस्था भी की गई है। सम्मेलन की तैयारियों के लिए पिछले एक माह से विभिन्न संचालन समितियां सक्रीय है, जिसमें कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया। नगर की सड़क, चैराहा और बस्तियों को सजाया गया है।
इस अवसर पर ब्यावरा नगर के व्यापारी संगठनों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है, व्यापारियों से अपील की गई है कि वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर परिवार सहित सम्मेलन में हिस्सा लें। आयोजन समितियों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलनों में शामिल होने का आग्रह किया है। इस मौके पर ब्यावरा नगर में संघ शताब्दी वर्ष और सामाजिक एकता का संदेश दिखाई देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक