छतरपुर:एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न
छतरपुर, 6 मई (हि.स.)। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के द्वारा ग्राम गौरैया में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का सोमवार कोसमापन हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्विद्यालय की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिकुलगुरु प्रो. डीपी शुक्ला ,सारस्वत अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. डी.पी. कुशवाह तथा जिला समन्वयक डॉ गिरिजेश जुयाल उपस्थित रहे।
समापन सत्र में प्रो. शुभा तिवारी ने स्वयंसेवकों द्वारा कैंप में किए गए कार्यों विशेष रूप से विश्विद्यालय के नवीन परिसर में किए गए श्रमदान की सराहना की तथा छात्रों से अपील की कि वे इस कैंप में सीखी गई बातों को अपने जीवन में उतारें। इसके पश्चात विश्विद्यालय के प्रतिकुलगुरु प्रो डीपी शुक्ला ने छात्रों को एनएसएस के संस्कारों को अपने जीवन में उतारकर अपने साथ-साथ समाज को भी आगे बढ़ाने के लिए स्वमसेवकों को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात डॉ. आनंद पांडे ने शिविर के प्रतिवेदन के माध्यम से 07 दिवसों में हुई गतिविधियों को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. डी.पी. कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में एनएसएस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के कैंप में किए गए कार्यों की सराहना की।
इस पूरे कैंप का सफल आयोजन
कार्यक्रम डॉ गुरु ओम मनु, डॉ आनंद पांडे , डॉ देवेंद्र प्रजापति , श्रीमती निकिता यादव एवं डॉ. कमलेश चौरसिया के नेतृत्व में हुआ। अंत में शिविर संचालक सौरभ दुबे एवं अजय कुमार कुशवाहा तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक रमन विश्वारी, मानक रजक, संजय रजक, अजय दुबे, अनुज नामदेव, हेमराज कुशवाहा, नेहा अनुरागी सोनाली सोनी, मालती पटेल सहित सभी स्वयंसेवकों, भोजन प्रभारी आलोक साहू को प्रमाणपत्र एवं मेडल वितरित किए गए ,जिला संगठन गिरिजेश जुयाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संचालन नाजय़िा प्रवीन और रूद्र प्रताप सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश