रतलाम: घोड़ारोज के झुंड खेताें में रौंद रहे फसलें, किसान परेशान

 


रतलाम, 23 दिसंबर (हि.स)। मध्‍य प्रदेश के रतलाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घोडारोज के आतंक से किसान काफी चिंतित व परेशान है। खेतो में खड़ी चने व मटर सरसों की फसल घोडारोज रौंद कर नष्ट कर रहे है।

परेशान किसान को दिन रात खेतो की रखवाली करने पर मजबूर होना पड़ रहा है सुबह हो या शाम घोडारोज का झुंड किसानो के खेतो मे दौड़ लगाते रहते है इससे फसले खराब हो रही है। पिपलौदा जनपद के आम्बा सहित मचुन, नवाबगंज, गुड़रखेड़ा, बामनघाटी, जाम्बुडबरा,रतलाम ग्रामीण के अनेक गावों मे घोडारोज का ज्यादा आंतक है।

किसान लक्ष्मीनारायण पाटीदार, कारूलाल पाटीदार, पवन कुमावत, ईश्वर प्रजापत, आजाद पाटीदार ने बताया की गेहूं की फसल मे झुंड के झुंड बैठे रहते हैं जिससे से फसलों को नुकसान होता है।

ईश्वलाल पाटीदार ने बताया की चार बीघा मे फसल की बुआई की है दिन भर रखवाली करना मुश्किल है।

घोडारोज खेतों में दौड़ लगाते हुए फसलो को पूरी तरह रोंद देते है इससे काफी नुकसान हो रहा है वही प्रशासन इनकी रोकथाम के लिए कोई स्थानीय हल नहीं निकाल पा रहा है। आम्बा मार्ग आये दिन दो पहिया वाहन के सामने घोडारोज के आने से हादसे होते रहते है जानकारों की माने तो सड़क के समीप तालाब होने से घोडारोज के झुंड समूह में पानी पीने आते हैं जिससे वाहन चालक को मालूम नहीं पड़ता है जिससे बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से किसानों की समस्या को देखते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी