उमरिया: भारी बारिश से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त, जोहिला डैम के सभी 6 गेट खोले गए, रेलवे ट्रैक जाम

 


उमरिया, 24 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मानसून इस कदर मेहरबान है कि अब आफत बनता जा रहा है। सावन में जमकर बरसा कि अब भॉदों में भी झड़ी लगी है। राजधानी भोपाल से लेकर सूबे के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि उमरिया में रात भर हुई बारिश के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। संजय गांधी थर्मल पावर के जोहिला डेम के सभी 6 गेट खोले गए। जिले में देर रात हुई भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कटनी-बिलासपुर रेल खण्ड में घुनघुटी-मुदरिया स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर ढेर सारा मलबा गिरने से रेल ट्रैक जाम हो गया था, सुबह उसको साफ कर रेल यातायात बहाल किया गया। वहीं दूसरी ओर घुनघुटी मोर्चा फाटक के बीच एन एच 43 के बीच बनी सड़क के अगल-बगल पहाड़ के बीच से निकली सड़क पर ढेर सारा मलबा गिरने से कुछ समय के लिए आवागमन बन्द हो गया था। इतना ही नहीं पाली थाना अंतर्गत ग्राम घुनघुटी काचोदर के बीच बसाड़ नाला में उफान आने के कारण 10 से 15 गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क ही बह गई, जिससे ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया। वहीं ग्राम काचोदर निवासी हेमनाथ बैगा जनपद सदस्य का घर भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आने से पानी से भर गया साथ ही कई लोगों के घर में पानी भरने से घर भी गिर गया, हालांकि अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना कहीं से नही मिली है।

पाली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम गोयरा में देर रात से हो रही बारिश से हालात बद से बदतर हो गए है। आदिवासी बाहुल्य इस गांव में आधे दर्जन से अधिक मकान 05 से 06 फिट पानी मे डूब गए है। अनहोनी की आशंका में ग्रामीण घर छोड़कर ऊंचे स्थान में बने मकान में पहुंच गए है। ग्राम गोयरा निवासी मुनिराज सिंह ने बताया कि देर रात से लगातार हो रही तेज़ बारिश से हमारे अलावा जंगलिया सिंह, सूरज बैगा, धन सिंह, जयलाल सिंह, अहिवरन सिंह, मन्ना सिंह, हर्ष सिंह के घर पानी में डूब गए है। हम सभी लोग सिर्फ 4 बोरी चावल ही घर से निकाल सके हैं, इसके अलावा घर में रखी सभी सामग्री जलमग्न हो गई है।

गौरतलब है कि पाली जनपद पंचायत का ग्राम गोयरा कमराई नदी के ऊपर बसा हुआ है, 8-10 घण्टे से लगातार हो रही बारिश गांव के लिए आफत बन कर आई है। वहीं पाली एसडीएम टी आर नाग ने बताया कि सूचना मिली है की कुछ घर गिर गए हैं, हम खुद मौका निरीक्षण करने जा रहे हैं, वहीं पानी उतरने के बाद सर्वे करवा कर सभी को हर सम्भव मदद दी जाएगी और जो भी आवश्यकता होगी जिला प्रशासन मदद करेगा। करकेली जनपद पंचायत के ग्राम लोढा से करीब 10 किमी दूर ग्राम बहेरवाह में बड़वा नदी के उफान पर आने से पुल के ऊपर से पानी जा बहने के कारण कई गांव का रास्ता अवरुद्ध हो गया, ग्रामीण पानी उतरने के इंतजार में खड़े हैं। वहीं ग्राम निगहरी से 3 किमी दूर ग्राम पठारी खुर्द में मौजूद सिंघली नदी भी उफान पर है जिसके चलते पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव होने के कारण कई गांव का रास्ता अवरुद्ध हो गया।

ग्राम पंचायत जरहा के ग्राम घोरमरा में भारी बारिश होने के कारण पानी घरों में के दरवाजे तक भरा हुआ है। यदि 2 घंटे पानी गिर गया तो घरों में घुस जाएगा ग्राम वासियों को कहीं आने-जाने का रास्ता भी नहीं है उसका कारण चारो तरफ नदी होना बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी / नेहा पांडे