खरगोनः कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 84 आवेदकों की समस्याएं

 


खरगोन, 2 जुलाई (हि.स.)। कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को नियमित जनसुनवाई हुई। इसमें कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपर कलेक्टर रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना गया और उनका निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में 84 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

जनसुनवाई में सेगांव तहसील के ग्राम केशवपुरा के काशीराम कान में सुनने के लिए मशीन दिलाने की मांग लेकर आए थे। काशीराम का कहना था कि पिछले 04 वर्ष से उसे कम सुनाई देता है और उसके कारण काम में परेशानी हो रही है। गरीबी के कारण वह मशीन खरीदने में सक्षम नहीं है। अतः उसे यह मशीन दिलाई जाए। भीकनगांव तहसील की ग्राम चौण्डी का निलेश चौहान अपने पिता जामसिंग की 11 अप्रैल 2024 को विद्युत करंट लगने से मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग लेकर आया था। कसरावद तहसील के ग्राम सांईखेड़ा की रेणु मण्डलोई शिकायत लेकर आयी थी कि 10 दिसंबर 2023 को उसकी प्रसूति हुई थी। लेकिन उसे सारे दस्तावेज जमा करने के बाद भी अब तक प्रसूति सहायता योजना की राशि नहीं मिली है।

धर्मेन्द्र को रेडक्रॉस से 10 हजार की सहायता

जनसुनवाई में ग्राम साटकूर का निवासी धर्मेन्द्र सिसोदिया अपनी बीमारी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर आया था। धर्मेन्द्र का कहना था कि वह पिछले 02 साल से सर्वाईकल पेन की समस्या से जूझ रहा है। उसने अपना इलाज इंदौर, बड़ौदा सहित कई अस्पतालों में करवाया है और उसमें 04 से 05 लाख रुपये खर्च हो गए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि वह केवल फिजियोथैरेपी से ठीक हो सकता है जो लगभग 03 वर्ष तक चलेगी और उसका प्रतिवर्ष का खर्चा 01 लाख रुपये आएगा। गरीब होने के कारण वह इस खर्च को वहन करने में सक्षम नहीं है। कलेक्टर शर्मा ने धर्मेन्द्र की समस्या को देखते हुए उसे रेडक्रॉस से 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। जनसुनवाई के दौरान ही संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी ने धर्मेन्द्र को 10 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। कलेक्टर शर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई इस मदद से धर्मेन्द्र खुश हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा