छतरपुर: मूर्तरूप ले रहा छतरपुर में मेडिकल कॉलेज का सपना, 2025 में बन जाएगी बिल्डिंग
छतरपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय छतरपुर में नौगांव रोड पर गौरगांय के पास 247 करोड़ की लागत से 42.90 एकड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का गुरुवार को छतरपुर विधायक ने जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी की पीआईयू शाखा के कार्यपालन यंत्री केएस परस्ते तथा निर्माण कर रहे ठेकेदार कंपनी जेपी स्ट्रक्चर प्रायवेट लि. गुजरात की तकनीकी टीम से विस्तृत जानकारी ली। विधायक ललिता यादव ने निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज का सपना हम मूर्तरूप लेते देख रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अगस्त 2025 तक बन कर तैयार होने की उम्मीद है।
कार्यपालन यंत्री केएस परस्ते ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर सहित 5 मंजिल की बनाई जा रही है। इसके साथ ही छात्र और छात्राओं के छात्रावासों के 3-3 अलग ब्लॉक, 9 मंजिल का नर्स हॉस्टल, 98 की क्षमता के 7 मंजिल के रेजिडेंस डॉक्टर क्वार्टर, डीन बंगला, सुपरिंटेंडेंट बंगला, शापिंग कॉम्प्लेक्स, गेस्ट हाउस, इनडोर स्पोर्ट्स हॉल, विद्युत सब स्टेशन, पुलिस चौकी, मोर्चरी आदि बनाने काम तेजी से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने विधायक को मेडिकल कॉलेज स्थल पर चल निर्माण के बारे जानकारी दी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न ब्लाकों का नक्शा दिखाकर यह बताया कि किस तरह निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 30 करोड़ रुपए निर्माण पर खर्च किए जा चुके हैं। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि छतरपुर का वर्षों का सपना उनके कार्यकाल में पूरा हो रहा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कालेज का शिलान्यास करवाया था। इसके बाद 2018 मे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने पर मेडिकल कॉलेज ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन फिर भाजपा की सरकार आने पर मेडिकल कॉलेज की दिशा में तेजी से काम हुआ और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 21 अगस्त 2023 को वर्क आर्डर जारी हो गया जिससे 17 सितम्बर 2023 मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/नेहा