रीवाः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दस्तक अभियान का लिया जायजा
रीवा, 6 जुलाई (हि.स.)। जिले भर में 27 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पाँच साल तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच करने के साथ उन्हें विटामिन ए का घोल पिलाया जा रहा है। जाँच के दौरान विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त चिन्हित बच्चों को समुचित उपचार भी दिया जा रहा है। अभियान के दौरान शिशुओं के सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बसंत अग्निहोत्री ने शनिवार को रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा करके दस्तक अभियान का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अभियान की जानकारी ली। उन्होंने घरों में जाकर महिलाओं से उनके शिशुओं के टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जाँच की जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य दर्पण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य दर्पण अभियान के 12 चरणों में से चार चरण पूरे हो चुके हैं। इसमें लापरवाही नहीं बरतें।
बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, प्रसव पूर्व देखभाल शत-प्रतिशत टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत रूट लेवल तक लॉजिस्टिक्स पहुंच सुनिश्चित करने, लक्ष्य दंपति सर्वे पूर्ण करने तथा 11 जुलाई से 11 अगस्त के बीच जनसंख्या स्थिरीकरण माह मनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा