गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार पहुंचाने का कार्य करें स्वास्थ्य विभाग: कलेक्टर
मंदसौर, 15 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित करें। अगर गर्भवती महिलाएं पौष्टिक आहार ज्यादा से ज्यादा ग्रहण करती है, तो उनके स्वास्थ्य पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे बच्चे जिनका वजन बहुत कम है। उनको चिन्हित करें तथा उनका कुपोषण दूर हो इसके लिए विशेष प्रयास किया जाए।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लक्ष्य अनुसार उपलब्धि प्राप्त करें। जीन सुपरवाइजर का काम बहुत अच्छा नहीं है उन पर उचित कार्यवाही की जाए। ई केवाईसी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। पूरक पोषण आहार सभी को समय पर मिले। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश