बड़वानी: प्रधान आरक्षक ने किया सुसाइड, सरकारी क्वार्टर में फंदे पर लटका मिला शव
बड़वानी, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर की न्यू डीआरपी लाइन में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। बुधवार सुबह चुनाभट्टी रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में उनका शव पंखे से लटका मिला। आरक्षक आवास गृह के सरकारी क्वार्टर में वह अकेले रह रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान मनीष बामनिया (40) के रूप में हुई है। मनीष मूल रूप से धार जिले के नर्झली दही के पास के निवासी थे। वर्तमान में वह बड़वानी की न्यू डीआरपी लाइन में बने आरक्षक आवास गृह के सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी कुक्षी के स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कई सालों से कार्यरत हैं। बुधवार सुबह उनके भाई कमरे पर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला। इसके बाद उनके साथ रहने वाले वीर सिंह ने दरवाजा तोड़ा। अंदर मनीष बामनिया पंखे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटके हुए मिले। कमरे में एक कुर्सी नीचे गिरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे