गुरूग्राम से 10 दिन पूर्व लापता हरियाणा के की युवति होम स्टे में युवक के साथ पकड़ाई

 


उज्जैन , 30 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हरियाणा के गुरूग्राम से 10 दिन पूर्व लापता हुई युवती मंगलवार को उज्जैन के एक होम स्टे में एक युवक के साथ पकड़ाई। हरियाणा पुलिस युवति की तलाश में गुरुग्राम मंगलवार को उज्जैन आई और देवासगेट थाना पुलिस की सहायता से मालीपुरा में स्थित एक होम स्टे पर दबिश दी थी।

देवासगेट थाना प्रभारी अनिला पारशर ने बताया कि गुरुग्राम सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 28 वर्षीय मनीषा अचानक लापता हो गई थी। परिजनों के शिकायत करने पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो लगातार उज्जैन के मालीपुरा इलाके में मिल रही थी। इसी आधार पर गुरुग्राम थाने के एसआई ओमप्रकाश, एएसआई ममता और आरक्षक सुमित कुमार की टीम उज्जैन पहुंची। यहां देवासगेट थाने की टीम के साथ क्षेत्र की सर्चिंग की गई। काफी खोजबीन के बाद पुलिस की टीम जयश्री महाकाल होम स्टे पर पहुंची। जहां एक कमरे से मनीषा और राकेश कुमार निवासी हटावली, रेवाड़ी के साथ पकड़ लिया।होम स्टे संचालक ने पुलिस को बताया कि युवती उक्त युवक के साथ पिछले 10 दिनों से रह रही थी।

संचालक ने दी झूठी जानकारी

पुलिस ने बताय कि दबिश के दौरान होम स्टे संचालक आनंदीलाल साहू ने पुलिस को बताया कि युवती उसके यहां नहीं ठहरी है, लेकिन लोकेशन उसी स्थान की होने के कारण पुलिस ने थोड़ी देर निगरानी रखी। इसी बीच युवती और युवक वहां दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस की टीम ने एक बार फिर से कमरे में दबिश दी और दोनों को हिरासत में लिया।

अवैध रूप से हो रहा संचालन

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि होम स्टे बिना नगर निगम की अनुमति के संचालित हो रहा था, साथ ही यहां ठहरने वालों की सूचना भी पुलिस को नहीं दी जा रही थी। संचालक ने जांच में बाधा डाली और गुमराह किया। पुलिस संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल